गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ आंसुओं की बरसात के बीच विधायक निरवेंद्र  मिश्रा पंचतत्व में विलीन 

गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ

आंसुओं की बरसात के बीच विधायक निरवेंद्र मिश्रा पंचतत्व में विलीन
हर दिल में गुस्सा हर किसी की आंखों में आंसू बहुत ही चहेते थे भोपू वाले विधायक जी इनके विषय में जो बातें सामने आ रही हैं इनके पास कोई भी समस्या लेकर जाता था तो यह जैसे बैठे होते थे वैसे उठकर मदद करने के लिए तत्पर रहते थे और शुरुआत वाला चुनाव गांव वालों ने चंदा इकट्ठा करके विधायक बनाया था इनके अंदर एक और खासियत थी जो सादगी के इन के अंदर थे उसी से इतना लोकप्रिय हु
ए थे
जनता तथा कई पार्टियों में मची खलबली आला कमान के नेता तथा पुलिस विभाग के भी सबसे बड़े अधिकारी मौके पर स्वयं मौजूद चुपके चुपके पर रही निगरानी बड़े-बड़े नेताओं को बहुत दूर है रोक दिया था पुलिस विभाग ने क्योंकि इन राजनीतिक लोगों के पहुंचने से घटनास्थल पर ग्रामीण उत्तेजित हो जाते और दंगा भड़कने की संभावना थी यहां तक कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक को महेवागंज में रोकने की खबर आई थी