राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी खबर


- राजस्थान में जल्द लग सकती है आचार संहिता,
- सम्भवत 11 या 12 सितंबर के आसपास लग सकती है आचार संहिता,
- पंचायत चुनाव के चलते लगेगी आचार संहिता,
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 15 अक्टूबर से पहले कराने हैं चुनाव,
- 3500 ग्राम पंचायत, 33 जिला प्रमुख और प्रधान के होंगे चुनाव !

कल हुई चुनाव आयोग की बैठक में आयोग ने चुनावों को लेकर गाइडलाइन जारी की है । इस गाइडलाइन के अनुसार किसी भी चुनावी बूथ पर 900 से ज्यादा मतदाता नही होंगे। सभी मतदाताओं व चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियो को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 55 साल से ऊपर के कर्मचारियो की चुनावों में ड्यूटी नही लगायी जायेगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिन्ग की पालना करनी होगी।