सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 242.36 लाख रुपये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली

सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 242.36 लाख रुपये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली

उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से सिहावा विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत कुल 242.36 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बोराई पहुंच मार्ग 5.50 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र बोराई पहुंच मार्ग 5.50 लाख रुपये, उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नवागांव पहुंच मार्ग 5.50 लाख रुपये, नवीन थाना भवन सिहावा पहुंच मार्ग 3.85 लाख रुपये, शासकीय हाई स्कूल घटुला पहुंच मार्ग 10.53 लाख रुपये, उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरगांव पहुंच मार्ग 5.36 लाख रुपये, शासकीय हाईस्कूल उमरगांव पहुंच मार्ग 18.28 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र तालपारा गटासिल्ली पहुंच मार्ग 5.36 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केंद्र भवन करैहा पहुंच मार्ग 5.50 लाख रुपये,शासकीय हाईस्कूल भवन राजपुर पहुंच मार्ग 10.53 लाख रुपये,तहसील कार्यालय भवन नगरी पहुंच मार्ग 4.50 लाख रुपये,डाइट भवन नगरी पहुंच मार्ग 10.96 लाख रुपये,विकास खण्ड शिक्षाअधिकारी कार्यालय भवन नगरी पहुंच मार्ग 3.60 लाख रुपये,लोक निर्माण विभाग उपसंभाग कार्यालय भवन नगरी पहुंच मार्ग 7.95 लाख रुपये ,हायर सेकेंडरी स्कूल भवन सोनझरी पहुंच मार्ग 13.59 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन सोनझरी पहुंच मार्ग 13.59 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बिरझुली पहुंच मार्ग 7.08 लाख रुपये,हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बिरझुली पहुंच मार्ग 13.80 लाख रुपये,पंचायत सेवा केंद्र भवन बिरझुली पहुंच मार्ग 15.58 लाख रुपये, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन भोतिडीही पहुंच मार्ग 15.58 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केंद्र भेंसमुडी पहुंच मार्ग 7.48 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन पाहंदा पहुंच मार्ग 4.96 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन मारागांव पहुंच मार्ग 8.50 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बोडरा पहुंच मार्ग 7.78 लाख रुपये,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन खीसोरा पहुंच मार्ग 10.97 लाख रुपये ,उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बोरसी पहुंच मार्ग 8.70 लाख रुपये,हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बोरसी पहुंच मार्ग 12.10 लाख रुपये निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृति हुवे है। इस अवसर क्षेत्र की प्रगति एवं इन विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश प्रजापति,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी राजेन्द्र सोनी,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल करन चन्द्राकर,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड राजेश साहू,विधायक प्रतिनधि नगरी रुद्रप्रताप नाग,विधायक प्रतिनधि बेलरगांव अख्तर खान,विधायक प्रतिनधि कुकरेल श्याम सुंदर सिन्हा,विधायक प्रतिनधि मगरलोड सुरेंद्र धनंजय,वरिष्ट कांग्रेसी एल एल ध्रुव,अब्दुल जब्बार खान,राम भरोसे साहू,माखन भरेवा,भूषण साहू,कृष्ण कुमार कश्यप,निकेश ठाकुर,रवि ठाकुर,कमलेश मिश्रा,भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर,अंजोर निषाद,कैलाश जैन,मनोज साक्षी,नारद साहू,अखिलेश दुबे,जावेद मेमन,सचिन भंसाली,अनवर रजा,अयूब खान,राजू सोम,प्रदीप सोन,सोनू चौहान,अकरम खान,तेजेन्द्र भट्ट,आदित्य तिवारी,सोहेल मंसूरी एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रति आभार व्यक्त किया।