घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले दो कर्मचारी हुए संक्रमित, सिरसागंज में छह नये मरीज पता चले

घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले दो कर्मचारी हुए संक्रमित, सिरसागंज में गुरुवार को कुल छह नये मरीज पता चले
सिरसागंज। नगर एवं आसपास के क्षेंत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। गुरुवार को गैसे एजेंसी के दो कर्मचारी संक्रमित मिले। ये कर्मचारी घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
एक 40 वर्षीय कर्मचारी गांधी मंडी का निवासी है। दूसरा 55 वर्षीय अध्यापक नगर का निवासी है। इसके अलावा कौरारा रोड की निवासी दो महिलाएं भी संक्रमित पायी गयी हैं।
दो मामले देहात के हैं। गांव नन्दपुर निवासी 24 वर्षीय युवक एवं गाॅव भावली निवासी 35 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटव पाई गई है। जानकारी देते हुए सीएचसी के डाॅक्टर महेश शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर की जा रही जाॅच के दौरान ये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिन्हें आइशोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ कपिल यादव ने मामले की पुष्टि की है।