वोडाफोन के नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता

हथियागढ़,गोंडा।विकास खंड बभनजोत के अन्तर्गत हथियागढ़ ग्राम पंचायत में लगे वोडाफोन टावर राम भरोसे ही चल रही है जिससे हजारों उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नेटवर्क से परेशान वोडाफोन ग्राहकों ने सिम पोर्ट कराकर नेटवर्क ही बदल लिया है।उधर देश और प्रदेश की सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है।ऑनलाइन पढ़ाई करने की बात करती है तो क्या बिना नेटवर्क के यह संभव हो पाएगा।वोडाफोन कंपनियां भी यूपी का सबसे तेज नेटवर्क का टेलीविजन पर प्रचार प्रसार कर जनता को ठगने का काम कर रही है जिससे क्षेत्र वासी काफी आक्रोशित हैं व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से नेटवर्क सेवा को ठीक कराने की मांग की गई है।जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुचारू रूप से ऑनलाइन शिक्षा मिल सके।सूत्र बताते हैं कि टावरों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बेईमानी करने के कारण यह दुर्दशा है। विद्युत अनुपलब्धता के दौरान टावर पर काम करने वाले कर्मचारी जनरेटर का प्रयोग कम करके मिलने वाले डीजल को बेच लेते हैं।जिसके परिणाम स्वरूप टावर को प्रयाप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती हैं।