डेगाना लाडनू रतनगढ़ मार्ग जल्द ही सीधा जुड़ेगा हावड़ा से

सभी क्षेत्रवासियों को यह सुचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बाड़मेर जोधपुर डेगाना लाडनूं रतनगढ़ चुरु सादूलपुर सेक्शन की व मेरी बहुप्रतीक्षित मांग बाड़मेर से हावड़ा ट्रेन इस अक्टूबर के टाइम टेबल में पुरी होने जा रही है हावड़ा से आनन्द विहार ट्रेन संख्या 12323/12324 सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन का विस्तार वाया गुरुग्राम रेवाड़ी सादुलपुर चुरु रतनगढ़ लाडनूं डेगाना जोधपुर समदड़ी बालोतरा होकर बाड़मेर तक किया जा रहा जिसके फाइनल आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं इससे लाडनूं वासियों को कोलकाता हावड़ा, आसनसोल, धनबाद, गया, मुगलसराय इलाहाबाद, कानपुर व पुरानी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी हावड़ा से शाम 6.50 रवाना होगी पुरानी दिल्ली दुसरे दिन दोपहर 3.05 पर रवाना होकर लाडनूं रात करीब 10.45 के आसपास पहुंचेगी और बाड़मेर सुबह 8 बजे वापिसी में लाडनूं रात 11.30के करीब रवाना होकर सुबह 6.50पुरानी दिल्ली व हावड़ा कोलकाता दुसरे दिन सुबह 6.10 पहुंचेगी यानी लाडनूं से कलकत्ता हावड़ा केवल 30 घंटे में और सीधी ट्रेन कोई बदली नहीं ।

अनिल कुमार खटेड लाडनूं निवासी कोलकाता प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सदस्य सलाहकार समिति उत्तर पश्चिम रेलवे