तंबौर सीतापुर- नोडल अधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण

तम्बौर सीतापुर/ थाना क्षेत्र के काशीपुर मल्लापुर में शारदा नदी में हो रहे कटान की गुरुवार को कार्यपरियोजना का जायज़ा लेने पहुंची सीतापुर की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस व साथ मे एडीएम सीतापुर, एसडीएम बिसवाँ, बीडीओ रेउसा, व साथ मे अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार ने पहुंच कर मौके का जायजा लिया। काशीपुर मल्लापुर की समस्याओं को लेकर गांव के ही मथुराप्रसाद अवस्थी ने नोडल अधिकारी से मिलकर काशीपुर, खमरिया, शेखुपुर,चलकर कटान रोधी परियोजना का निरिक्षण करने को कहा था जिसके आधार पर नोडल अधिकारी ने काशीपुर पहुंच कर मथुराप्रसाद अवस्थी से बात करते हुए समस्या जानी। वही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर अधिशाषी अभियंता विनोद सिंह ने कहा इस वर्ष कोरोना संकट के कारण समय से कार्य चालू नही हो पाया जिससे परियोजना का कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है। अब बरसात के बाद मानक के अनुसार पुनः काम करवाया जाएगा। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर क्यूपाइन व जी० आ० वेग वगैरह कटकर नदी में गिर गए हैं और जहां-जहां कटान हुआ है उन स्थानों पर मानक के अनुसार पुनः कार्य निधिनन्त करवाने के लिए कहा और यह भी कहा की इस कार्य का विशेष ध्यान रख्खा जाय। मथुराप्रसाद अवस्थी ने उन्हें बताया कि काशीपुर और खमरिया के बीच नदी तेज़ी से कटान कर रही है। नदी का कटान करते हुए फ़ोटो भी दिखाया। साथ ही ग्राम प्रधान असाईपुर शिवबरन लाल शुक्ला ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के विषय पर शिकायत करते हुए बताया कि अभी तक तीन किस्तें आयी है उसके बाद से कोई भी किस्तें नही आई है। इस अवसर पर प्रधान मल्लापुर ज्ञानी प्रसाद वर्मा, विकास मिश्र,संजय शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, अखिलेश अवस्थी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे वही सीओ बिसवाँ सुशील कुमार सिंह, तंबौर थाना अध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया भी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।