कुचामन की बेटी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

कुचामन की बेटी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

कुचामन सिटी।


कुचामन के दामोदरलाल गीतादेवी साबू की बेटी हाल जोधपुर निवासी लॉयन्स क्लब की निवर्तमान संभागीय अध्यक्ष लॉयन पूर्णिमा काबरा को संभागीय अध्यक्ष के रूप में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जुंग युल चोइ ने प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया इसकी सूचना मल्टीपल 3233 के चैयरपर्सन लॉयन अविनाश शर्मा ने लॉयन पूर्णिमा काबरा को देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया सुरेन्द्र साबू एवं डायबिटीज के सुप्रसिद्ध डॉ बंशी साबू की बहन लॉयन पूर्णिमा काबरा वर्ष 1994 में मन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट के सदस्य के रूप में लायनवाद से जुड़ी उसके बाद क्लब सचिव के पद से लेकर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय कार्यक्रमों के सभापति एवं संभागीय अध्यक्ष पद के इन सभी दायित्वों को शत प्रतिशत क्षमताओं के साथ उत्कृष्ट कार्य कर निर्वहन किया जिनकी वजह से इन्हें कई अवार्डों से नवाजा गया क्लब के लॉयन साथियों के प्रेम भरे आग्रह पर लगातार 10 वर्ष तक क्लब अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करना उल्लेखनीय रहा इनका सपना था कि लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट का एक भवन हो जो जनउपयोगी कार्यों में काम आये वो सपना भी इन्होंने अध्यक्ष रहते हुए पूर्ण किया। लॉयन पूर्णिमा काबरा को लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की टीम उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती है की वह ऐसे ही कुचामन का नाम रोशन करते रहे