SBI बैंक ने अपने नियमों में किया बदलाव खाताधारको को दी रियायत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने खाताधारकों के लिए एक शानदार खबर दी है. बैंक ने अब ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्जेज को खत्म करने का फैसला लिया है. अब बैंक की कई सेवाओं के लिए खाताधारकों से पैसा नहीं वसूला जाएगा.

SMS अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस चार्जेज पूरी तरह खत्म
एसबीआई ने हाल ही में ट्वीटर के जरिए ऐलान किया है कि अब खाताधारकों से SMS अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस चार्जेज नहीं वसूलेगा.

नहीं देना होगा चार्ज
ट्वीट के अनुसार, अब से कस्टमर्स को SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर शुल्क नहीं देना होगा. ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है. अब ग्राहक को इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.
मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर लगता था चार्ज
पहले SBI में खाता रखने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस के रूप में मेंटेन रखना होता था. पहले जो भी ग्राहक खाते में 3 हजार रुपये नहीं रखता था उस पर चार्ज लगता था. अगर यह 50 फीसदी से कम हो जाता है तो उसे शुल्क के रूप में 10 रुपये और जीएसटी देना पड़ता था. अगर आपके खाते में बैलेंस 75 फीसदी से कम हो जाता है तो आपको शुल्क के रूप में 15 रुपये और जीएसटी देना पड़ता था.