शहीद के भाई के हाथों एसडीओपी कार्यालय में कराया ध्वजारोहण..

आजादी के पर्व पर शहादत का ऐसे किया सम्मान?शहीद के भाई के हाथों एसडीओपी कार्यालय में कराया ध्वजारोहण..भावुक हुए परिजनों ने कहा ये उनके जीवन का अविस्मरणीय पल

नगरी अशोक संचेती

पूरे देश में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. धमतरी जिले में यह पर्व उन लोगों के लिये अविस्मरणीय बन गया. जिन्होंने अपने घर के उन वीर जवानों को खोया है. जो पूरी जांबाजी के साथ देश की रक्षा करते शहीद हो गए. राष्ट्रीय पर्व पर शहीदों के घर घर जाकर परिजनों का सम्मान पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया. साथ ही परिजनों के हाथों ध्वजारोहण कराया गया. धमतरी जिले के नगरी पुलिस अनुविभाग कार्यालय में एसडीओपी नीतीश ठाकुर ने नगरी थाने में पदस्थ जवान हेमलाल ध्रुव से ध्वजारोहण करवाया. दरअसल आरक्षक हेमलाल ध्रुव के बड़े भाई धनराज ध्रुव का चयन वर्ष 2005 में जगदलपुर में पुलिस विभाग में हुआ था.

जिसके बाद उसकी पोस्टिंग मार्दापाल थाने में हो गई. जहाँ तैनात रहते हुए वह पूरे जज्बे के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इसी बीच 28 अप्रैल 2007 को मार्दापाल थाना इलाके के कुदुर पहाड़ी जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे शहीद हो गये. उनकी शहादत के बाद भाई हेमलाल ध्रुव को पुलिस विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति मिल गयी. जो कि वर्तमान में नगरी थाना में आरक्षक वाहन चालक के रूप में पदस्थ है. नगरी एसडीओपी नीतिश ठाकुर ने 15 अगस्त के 74वीं वर्षगाँठ पर पुलिस अनुविभागीय कार्यालय नगरी में उसके हाथों ध्वजारोहण करवाया.

इस मौके पर नगरी टीआई एन एस ठाकुर समेत पूरा स्टाफ मौजूद था. शहीद धनराज ध्रुव के भाई ने कहा कि आज का दिन उसके लिए अविस्मरणीय हो गया. शहीद भाई के सम्मान में ध्वजारोहण करने का मौका मिला. गर्व है कि उनके बड़े भाई देश की सेवा करते शहीद हो गए. राष्ट्रीय पर्व पर शहीद भाई के सम्मान में ध्वजारोहण करने का अवसर देने के लिए उसने एसडीओपी और टीआई सहित पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया.