कुचामन में हृदय चिकित्सा सेवा के इसने किये ऐतिहासिक 10 वर्ष पूर्ण

कुचामन सिटी। दिनांक :- 16-08-2020, लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के तत्वावधान में नगर के प्रतिष्ठित सेवा संस्थान रामवतार सीताराम चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से आयोजित मासिक नि:शुल्क ह्रदय रोग जाँच शिविर की सेवा के गौरवपूर्ण 10 वर्ष पूर्ण हुए। क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि इस शिविर में एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन लगातार मानद सेवाएँ दे रहे हैं। क्लब सचिव हेमराज पारीक ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पाँच माह के अंतराल के पश्चात आज विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें कोविड 19 की सम्पूर्ण गाइडलाइन का सख़्ती से पालन किया गया तथा नियमित मरीज़ों को निश्चित समय के अंतराल से ही 1 समय में एक व्यक्ति की जाँच की व्यवस्था रही। शिविर संयोजक लॉयन नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना परिस्थितियों में विशेष ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए बेहद माँग पर आयोजित इस शिविर में 26 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें 9 ई.सी.जी., 5 एक्स रे व 6 ब्लड सम्बन्धित जाँचें नि:शुक्ल की गई। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि डॉक्टर सुनील जैन की समर्पित सेवाओं की वजह से यह शिविर अत्यंत लाभदायक रहा और सेवा के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डॉक्टर सुनील जैन का क्लब द्वारा माला पहनाकर, साफ़ा बंधवाकर एवं शाल ओढाकर सम्मान किया गया। शिविर में लॉयन श्याम सुंदर सैनी, हेमराज पारीक, बाबूलाल मांधनिया, श्याम सुंदर मंत्री, नरेन्द्र शर्मा, सुभाष रांवका, आशीष मंत्री, नरेश जैन तथा चेतन खालड़का ने सेवाएँ दी। प्रायोजक ट्रस्ट के प्रतिनिधि पवन कुमार सांभरवाल ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को प्रशंसनीय बताया।