लायंस क्लब कुचामन द्वारा कच्ची बस्ती में मिठाई वितरित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतिम दिवस पर

लायंस क्लब कुचामन सिटी के सदस्यों ने अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतिम दिन कच्ची बस्ती के अभावग्रस्त बच्चे- बच्चियों व निवासियों को मिठाई वितरित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस।

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रातः 10:00 बजे उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट एवं तहसीलदार दयानंद रूरल के सानिध्य में लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा स्टेशन रोड स्टेडियम के पास स्थित कच्ची बस्ती व प्रताप नगर कच्ची बस्ती मे 125 मिठाई के पैकेट वितरित कर प्रांत के ध्येय वाक्य मुस्कुराहट के साथ सेवा को चरितार्थ किया ।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी- बाबूलाल जाट, तहसीलदार- दयानंद रूरल, लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन सुभाष रावका, लायन बाबूलाल मान्धनिया, लायन आशीष मंत्री, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन नरेश जैन, सुतेंद्र सारस्वत आदि उपस्थित रहे।