20 अगस्त तक खाद्यान्न पर्ची के लिये वंचित रहे पात्र हितग्राहियो का नाम जोडने का कार्य करे पूर्ण- आयुक्त

इंदौर, दिनांक 13 अगस्त 2020। आयुक्त श्री प्रतिभा पाल द्वारा कलेक्टर आफिस स्थित सभागृह में एक देश एक राशन कार्ड योजना में वंचित रहे पात्र हितग्राहियो को जोडकर पात्रतानुसार खाद्यान्न पर्ची बनाने के संबंध में खाद्यान्न विभाग एवं निगम के समस्त झोनल अधिकारी, शहरी गरीबी उपशन प्रकोष्ट में कार्यरत कम्प्युटर आॅपरेटर, झोनो पर कार्यरत कम्प्युटर आॅपरेटर की संयुक्त बैठक ली गई तथा खाद्यान्न पर्ची के लिये पात्र हितग्राहियो को सम्मिलित करने के लिये प्रेजेटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बेडेकर, अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री संदीप सोनी, उपायुक्त श्री नरेन्द्र शर्मा, खाद्यान्न विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें जरूरतमंद लोगो में से 47 हजार परिवार के सदस्यो के वंचित रहे सदस्यो को आधार कार्ड में नाम जोडा जाना है, जिससे इन परिवारो के वंचित रहे सदस्यो को भी खाद्यान्न उपलब्ध किया जा सके। इसमें दिये गये प्रशिक्षण अनुसार वंचित रहे पात्र हितग्राहियो को सम्मिलित किया जाये। यह कार्य 20 अगस्त 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जावे। झोनल अधिकारी स्वंय इसकी माॅनिटरिंग करेगे और इस कार्य में संलग्न कम्प्युटर आॅपरेटर द्वारा सुचारू रूप से कम्प्युटर में पात्रतानुसार हितग्राहियो का नाम जोडा जावे, इसका विशेष रूप से झोनल अधिकारी ध्यान रखेगे। इसके लिये पर्याप्त रूप से टीम भी बनाई जावे, कार्य की आवश्यकता व महत्ता को देखते हुए, समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जावे।

क्राइम दर्पण न्यूज़ इंदौर