इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में चेन स्नेकर पकड़ा गया

पिछले कई दिनों से इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में चेन खींचने की वारदात बहुत बढ़ गई थी पूरा एरिया दहशत में था।तीन थाने की पुलिस भी उसको पकड़ नहीं पा रहीं थी ।कर्ज उतरने और भोजनालय चलाने के लिए वारदातें करना कबूला है।कल शाम को कनाडिया रोड पर नाकोडा केन्सामने उसने एक महिला की चेन तोड़ने की कोशिश की और महिला ने उसका हाथ पकड़कर गिरा दिया फिर तो पब्लिक ने जमकर ठुकाई की।