अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए ढोल,नंगाडे के साथ प्रदर्शन किया गया।

महेश साहू रायपुर-* जिस प्रकार से कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है , विश्विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा की शुल्क जमा कर पाने में सभी विद्यार्थियों को दिक़्क़त हो रही है । जबकि परीक्षा वेकल्पिक रूप से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है,तो शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी अधिक राशि लेना उचित नहीं है इसके साथ ही विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पोर्टल भी साही तरीक़े से काम नहीं कर रही है जिससे विद्यार्थियों को काफ़ी दिक़्क़त हो रही है।ABVP से लगातार विद्यार्थी दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर अपने परेशानी बता रहे है, प्रदेश के सभी विद्यार्थियों तक एडमिशन की सूचना नहीं पहुँच पायी है ऐसे में विद्यार्थियों के मन में संशय है।इन सभी विषय पर ABVP ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में यह मांग रखा गया,

1.परीक्षा शुल्क में राहत दी जाए।
2.ऑनलाइन पोर्टल की परेशानियो को दूर की जाए।
3.एडमिशन डेट 10 दिन बढ़ाया जाए।
4.ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को सख़्ती से चेतावनी दी जाए की पोर्टल सही ढंग से संचलित करे।
5.छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के 2 प्रमुख कर्मचारियों को इन सभी दिक़्क़तों को ठीक करने के लिए व छात्रों की समस्या सुनने के लिए नियुक्त की जाए को 24 घंटे की भीतर पूरी की जाए अन्यथा हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन में, विभाग संयोजक विकास मित्तल,महानगर मंत्री विभोर ठाकुर,आकाश शर्मा,एव समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।