चौमहला कस्बे में कोरोना कहर जारी,2 नए मरीज चौमहला व 1 गंगधार में आए,लम्बे समय से रिपोर्ट का हो रहा था इंतेजार

झालावाड/चौमहला: झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौमहला कस्बे में एक साथ 17 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अलग अलग कुल 155 लोगो की जांच की गई थी। जिसमें से मंगलवार को हुई 84 लोगों की रिपोर्ट आई। जिसमें 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें 2 संक्रमित क्षेत्र चौमहला के पचायत रोड से व 1 गंगधार से आया हैै। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कम्प मच गया व नए मरीज संक्रमित क्षेत्र में जाकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। वही 71 जनो की और रिपोर्ट आना बाकी है। जो की चिंता का विषय है शिर्डी अपडेट द्वारा रिपोर्टों में देेरी को लेकर खबर को प्रकाशित भी किया गया था। जिसका अंदेशा लगाया गया था की रिपोर्ट में देरी कहीं और कोरोना को बढ़ावा दे दे और वही आसार अब दीखाई दे रहे है। अब लोगो को बाकी रेेपोर्ट का इंतजार है। उस आधार पर लोग जागरूक होकर जाच करवाएं।