तालाब में मरी मिली मछलियां, पालन करने वाला हुआ अचंभित

फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ अंतर्गत गांव कनवारा के नगला जयकिशन में अवधेश �कुशवाहा पुत्र कुंदन सिंह कुशवाह ने अपने खेत में मछली पालन कर रखा है जिसको 5 8 2020 को गांव के कुछ लोगों द्वारा तालाब में जहर मिला दिया गया जिससे तालाब की बहुत सारी मछलियां मर गई जब सुबह 6 8 2020 को अवधेश अपने तालाब पर गया तो देखा की तालाब में मछलियां मरी हुई तैर रही हैं जब इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो वहां पर गांव वालों का तांता लग गया आनन-फानन में तालाब में जहर का असर कम करने के लिए दवा डाली गई तब जाकर कुछ मछलियां उसमें बच पाई इसकी सूचना जब अवधेश ने 112 नंबर पर पुलिस को �दी तब पुलिस आई और पुलिस ने कहा की आप थाने आए जब अवधेश थाने गया तो वहां पर पुलिस ने तहरीर लेकर कह दिया कि आप चलें हम शाम को आएंगे लेकिन आज तक पुलिस ने न तो कोई कार्यवाही की नहीं पीड़ित को न्याय मिला साथ ही पीड़ित को गांव के दबंगों द्वारा धमकी दी गई कि पुलिस के पास अगर जाएगा तो तुझे जान से मार देंगे पीड़ित का रो रो कर बुरा हाल है पीड़ित ने मछली पालन के लिए इलाहाबाद बैंक �फिरोजाबाद �से लोन भी ले रखा है अब पीड़ित इस लोन की भरपाई कहां से करेगा देखना अब यह है कि पीड़ितं को न्याय मिलेगा या नहीं

*रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी*

*Circulate.com*