दिव्यांग ने बाँटे पौधे,पेश की मिसाल

लखनऊ! बक्शी का तालाब के अंतर्गत लालपुर गांव के दिव्यांग हरीश कुमार ने लोगों को आम के पौधे वितरित कर एक नई मिसाल पेश की ! हरीश कुमार ने बताया कि बीते महीने मैंने अमरूद और नीम के पौधों का वृक्षारोपण किया था जिसमे से सभी पौधे सुरक्षित हैं,दिव्यांग हरीश कुमार समय समय पर अपने क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते रहतें हैं!उन्होंने बताया कि वृक्ष जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है।