न्यायिक मजिस्ट्रेट,सिविल न्यायाधीश कुचामन ने न्यायालय के बाहर लगाये पौधे

महावीर इन्टरनेशनल संस्था द्वारा ग्रीन भारत क्लीन भारत योजना के तहत आज संस्था द्वारा कुचामन न्यायालय के बाहर 21 छायादार पौधे टी गार्ड सहित न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश कुचामन सिटी श्री धर्मेन्द्र सिंह जाखड़, बार संघ अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह व संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया के सानिध्य व बार संघ के सदस्य भँवराराम चौधरी, प्रेमसिंह बीका, अयुब अली, दराब खान, दौलत खाँ, प्रभुराम गुर्जर, मुस्ताक खाँ, वीर रतन प्रधान, महेश पारीक, अनिल कुमावत, दिनेश सिंह, श्रीराम चौधरी, बोदुराम चौधरी, संस्था अध्यक्ष वीर कैलाश पांडया, वीर अशोक गंगवाल, वीर रामावतार गोयल, वीर विनोद झांझरी, वीर अशोक अजमेरा, छायाकार मुरारी गौड़, महेश लड्डा एवं सभी न्यायिक कर्मचारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनकी निरन्तर देखरेख की भी जिम्मेदारी ली।

कोरोना महामारी के प्रारम्भ से ही जीवदया के तहत 134 दिनों से जारी शाकम्भरी माता मन्दिर के पीछे खाल्डा में बेसहारा गौ माता के लिए आज स्व. कंचन देवी धर्मपत्नी श्री मोहनलालजी पाटोदी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन जितेन्द्र, मोनू पाटोदी ने गौ माता के लिए हरे चारे, गुड़, पानी तथा श्वानों के लिए बिस्कुट, पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की। नरेन्द्र पहाड़िया, राजेश अग्रवाल, वार्डन गजेन्द्र सिंह, बाबुलाल मेघवाल, सोहनलाल सोनी ने जीवदया सेवा में सहयोग किया।

वीर अध्यक्ष कैलाशचन्द पांडया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।