एक और लाल ने बढ़ाया अमेठी का मान, राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में डॉ प्रवीण सिंह "दीपक” रहे अव्वल

*हिन्दी भाषा मे दिए स्पीच को मिला प्रथम पुरस्कार*


अमेठी। पुणे स्थित संस्था स्पीक एंड ग्रो ग्रुप द्वारा आयोजित कम्युनिकेशन लीग में अमेठी के डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। माह भर चले इस प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों को दिए गए विषय पर ऑनलाइन वीडियो डालने थे, ज्यूरी सदस्यों और सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लाइक्स पाकर प्रवीण ने 3883 अंक प्राप्त किये, जबकि दूसरे स्थान पर बैंगलोर के रजत कोलवी रहे जिन्हें 3378 अंक प्राप्त हुए व तीसरे स्थान पर चेन्नई के जलीश रहमान रहे, जिन्हें 2862 अंक प्राप्त रहे। इस प्रतियोगिता में देश भर से स्पीक एंड ग्रुप फैमिली से जुड़े लगभग 5000 लोगों ने हिस्सा लिया, 6000 से अधिक वीडियो अपलोड किए गये, जिसमें प्रवीण सिंह का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा।
अपनी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रवीण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिंदी भाषा मे वीडियो बनाने वाले वो अकेले प्रतिभागी थे और जब 5 अगस्त की रात को आयोजित ऑनलाइन अवार्ड फंक्शन में ग्रुप के मुखिया प्रवीण वडालकर ने विजेता के रूप में उनके नाम की घोषणा की तो सहसा उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। जीत के उपरांत प्रवीण सिंह ने अवार्ड फंक्शन में उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप खुद को तराशते हैं, तो सफलता भी आपको तलाशती है। तहसील अमेठी के आवास विकास कालोनी निवासी डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' रिबूटिंग माइंड्स के फाउंडर हैं और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में युवाओं से अक्सर बात करते रहते हैं।