चकिया- जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम, इस अस्पताल से इलाज के बाद किया गया था रेफर

चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम, इस अस्पताल से इलाज के बाद किया गया था रेफर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया/नौगढ़- थाना क्षेत्र के मलेवर गांव निवासी उदय कुमार की पत्नी रंगीला देवी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिनका दवा चल रहा था लेकिन सोमवार की शाम युवती का ज्यादा हालत खराब होने के बाद उसके पति उदय कुमार द्वारा उसे नौगढ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद युवती को नौगढ़ से चकिया स्थित जिला अस्पताल लाया गया। और मरीज को लेकर जैसे ही उसके परिजन अस्पताल के अंदर प्रवेश करने के लिए चले वैसे ही अस्पताल के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों द्वारा उन्हें बाहर ही रोक दिया गया और अस्पताल में रखकर इलाज करने से साफ साफ मना कर दिया गया। जहां की अस्पताल के डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई और इलाज के अभाव में महिला ने थोड़े ही देर में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि यहां डॉक्टरों द्वारा मरीज को हाथ तक नहीं लगाया गया और इलाज करने से साफ साफ मना कर दिया गया।जहां डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है और इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और इसकी जांच कराई जाएगी।