लायंस क्लब कुचामनसिटी द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण मित्र सम्मान

गौशाला बीड़ में हुआ कार्यक्रम

लायंस क्लब कुचामन सिटी के सदस्यों ने आज कुचामन गौशाला बीड़ में पौधारोपण किया व पूर्व में लगाए पौधों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों का पर्यावरण मित्र के रूप में सम्मान किया।

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि लायन्स क्लब ईन्टरनेशनल के प्रांत 3233 E2 के प्रांतपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार व प्रांत की पर्यावरण चेयर पर्सन लायन नीता जैन के आह्वान "प्रत्येक लायन एक पौधा" के अन्तर्गत आज क्लब द्वारा कुचामन गौशाला बीड़ में प्रथम चरण में 21 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें 15 पौधे गूँदे के व 6 पौधे ग्राफ्टेड जामुन के 7/8 फुट लम्बे लगाये।

क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि (1) मोहनप्रकाश मालपानी-उपाध्यक्ष कुचामन गोशाला,(2) लुकुटबल्लभ गौड-वरिष्ठ अध्यापक राजकीय सुरजमल भोमराजका विधालय,(3)अजयकुमार-कार्यवाहप्राचार्य एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज,(4) चैनसिंह राठौड़-लिपिक बी.आर.काबरा बीएड कालेज,(5)गोविन्द नारायण स्वामी-अध्यक्ष युवा मण्डल आसपुरा व(6) लक्ष्मण राम कुमावत-अध्यक्ष श्री महाकाल मुक्तिधाम विकास समिति आसपुरा आदि को पूर्व में लगाये पौधों की निरन्तर देखभाल करने के लिए पर्यावरण मित्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ लायन श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण करना बहुत आसान है लेकिन उनकी निरन्तर सार-संभाल कर उनको जीवित रखना चुनौती पूर्ण कार्य हैं। आज क्लब द्वारा ऐसे चुनौती पूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों का पर्यावरण मित्र के रुप मे सम्मान कर हम अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

कुचामन गोशाला अध्यक्ष नन्द किशोर बिडला ने क्लब द्वारा गतवर्ष लगाये पौधों की पानी की व्यवस्था के लिए लायन श्याम सुंदर मंत्री द्वारा बडी पानी की टंकी व अण्डरग्राउण्ड पाईप लाईन की व्यवस्था करने के लिए एवं लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा वृक्षारोपण करने व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का पर्यावरण मित्र के रूप मे सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन बाबूलाल मानधनिया, लायन विकास राजोरिया, लायन मुकेश डालूका, लायन नवदीप खोखरिया, लायन आशीष मंत्री, नंद किशोर बिरला, मोहन प्रकाश मालपानी, रामाकिशन माली, मिट्ठू लाल माली, हनुमान प्रसाद सोनी,लक्ष्य सैनी, अक्षय सैनी, मुरारी गौड व विमल पारीक आदि उपस्थित रहे।