कोरोना वारयस के बढ़ते संक्रमण के चलते धमतरी जिले को पूर्ण लॉकडाउन.....

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़ कुरुद. दिनोदिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय ने जिलाधीश को ज्ञापन देते हुए उनसे पूरे जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा है कि जिले में अब तक 38 पाजेटिव केस सामने आ चुके है,साथ ही पॉजिटिव केस की पुष्टि हो रही है और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

हमारा जिला सघन आबादी वाला क्षेत्र है,जंहा गांवों की संख्या अधिक है।पूरी ,चन्द्रसूर ,राजपुर ,करेली बड़ी,भैसमुंडी ,चरमुड़िया ,सिंधौरीकला,सेमरा ,मन दरौद,भेलवाकुदा आदि गांवों को कोरोना का संक्रमण बढ़ने से ग्रामीणजन दहशत में है।मरीज मिलने से गांव को ही सील किया जाता है,पर कोई उपाय का प्रयास नही किया जाता।

प्रतिदिन जिले में बाहर के लोग यंहा आते जा रहे है और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जाता।आयेदिन मरीज बढ़ने ,प्रशासन की सुस्ती और लोगों की लापरवाही से कोरोना का जिले में प्रभाव बढ़ना लाजमी है।

इस प्रकार श्री पांडेय ने कहा कि प्रशासन की की गलती का खामियाजा आम जनता भुगतने के बाध्य नहीं है जिलाधीश को ज्ञापन देते हुए शीघ्र ही पूरे जिले को सम्पूर्ण लॉकडाउन कराने कीमांग पत्र सौपा है जिससेकोरोना संक्रमण से आम आदमी को मुक्ति मिल सके और नियंत्रण किया जा सके l