चोरो ने आधी रात शराब ठेकेदार के ऑफिस बनाया अपना निशाना, 16 लाख 50 हजार रुपये चुराए


डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर इंडस्ट्रीज एरिया में शराब ठेकेदार के ऑफिस में अलमारी में रखे नगद 16 लाख पचास हज़ार रुपयो की चोरी की वारदात हुई। शराब ठेकेदार ऑफिस में चोरों ने एक कमरे की खिड़की पर पतले लोहे के सरियों से बनी जाली के 4 से 5 सरिए काट कर भवन में प्रवेश किया।चोर ने प्रवेश के बाद एक कमरे में 6 से 7 कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे कमरे में दीवार पर लगे हैंगर पर उनके लटके कपड़ों की जेबो में रखे नगद रुपयों पर हाथ साफ किया उसके बाद बगल के कमरे में गये जँहा एक लोहे की अलमारी रखी हुई थी।चोरों ने भवन के में दरवाजे से अलमारी को बाहर निकाल कर बगल में खुली जमीन पर ले गए ताकि अलमारी को खोलने के दौरान कोई आवाज़ न हो।अलमारी को खोलने में एक्सपर्ट चोरों ने नीचे से उस रॉड को ऊपर किया जिससे अलमारी खोलने वाला हैन्डल जुड़ा होता है।अलमारी में चोरों ने 16 लाख 50 हज़ार नगद ही निकाला ।इस पूरी वारदात में शातिर चोरों ने बिना कोई आवाज़ होने दिए पूरी वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए।मौके पर कोई सबूत भी नही छोड़ा।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची घटनास्थल का मुआयना किया लेकिन मौके पर शातिर चोरों द्वारा कोई सुराग नही छोड़ने से पुलिस को चोरों को पकड़ना काफी मुश्किल लग रहा था तभी पता चला कि पास वाली बिल्डिंग में सीसीटीवी केमरे लगे हुए है पुलिस सीसीटीवी कैमरे के रात 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक फुटेज खंगालकर जानने की कोशिश की मगर कुछ साफ साफ पता नही चल पाया।इस चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया इसकी जानकारी सबसे पहले ऑफिस के मुनीम को तब पता चली जब चोरों ने चोरी करते वक़्त ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया था जिसकी वजह से मुनीम को बिल्डिंग के पीछे से आगे की और आना पड़ा और खुले में अलमारी जिसका गेट खुला हुआ था देख कर पता चला कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।मुनीम महात्मा ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे 16 लाख 50 हज़ार नगद जो शुक्रवार से लेकर रविवार का शहर की छह दुकानो की कलेक्शन राशि थी शनि रवि बैंक बन्द रहने के कारण बैंक में जमा न हो सके थे।