कानपुर जिले में 235 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप

कानपुर 23 जुलाई 2020 ।कोरोना ने कानपुर जिले में अपना कहर ढा रखा है, नए-नए क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन अनगिनत कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जितने मरीज ठीक होते हैं, उससे कहीं ज्यादा संक्रमित मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं।

आज बृहस्पतिवार को कानपुर जिले में 235 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले, अब तक जिले में 3250 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
वहीं जिले में आज इलाज के दौरान 7 कोरोना मरीज की मौत हो गई, अब तक जिले में 156 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। आज जिले में 123 कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के दौरान ठीक हो गए, जिन्हें करतल ध्वनि के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, इसी तरह अब तक इलाज के दौरान 1587 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल कानपुर नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जिले में अभी भी 1507 कोरोना से संक्रमित मरीज एक्टिव है।