सड़क किनारे काँवर लेकर जा रहे काँवरिया को बोलेरो ने कुचला। मोके पर हुई मौत

रिपोर्टर प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर झांसी - श्रावण मास में ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना अपने अपने तरीके से करते है। तथा कुछ लोग पवित्र देव स्थान से जल लेकर भगवान भोले पर जलाभिषेक करते है। जल लेकर पैदल हजारो सेकड़ो किलोमीटर की यात्रा करके भगवान भोले नाथ की पूजा करते है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार ने काँवर यात्रा पर रोक लगाई है।लेकिन भक्तो की भक्ति करने रोक लगाना बहुत ही मुश्किल है। मऊरानीपुर के चकारा गांव के कांवरिया ओरछा से जल लेकर मऊरानीपुर की तरफ जा रहे थे। तभी बंगरा तेजपुर के पास बोलेरो कार ने ने एक कांवरिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सकरार थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम तेजपुरा के पास ओरछा से कांवरिया यात्रा में शामिल होने गया अजय कुमार उम्र 21 पुत्र मुन्ना कोरी को झांसी की तरफ से कार ने ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय कुमार मौके पर ही मौत हो गई ।साथ वाले कांवरियों ने किसी तरह गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी का नंबर पता कर पाया और गाड़ी तेज स्पीड में निकल गए गई ।मौके पर पहुंचे थाना सकरार प्रभारी रविंद्र नाथ यादव थाना प्रभारी उल्दन राजेंद्र विक्रम सिंह ,बंगरा चौकी प्रभारी बृजेश सिंह सेंगर ने मृतक अजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्रवाई करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।