शहर के मेघावी छात्रों को नगरपरिषद करेगी सम्मानित,कक्षा 10 और 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने छात्र होंगे सम्मानित

डूंगरपुर । परीक्षाओ में अव्वल अंक लाकर अपने परिवार और अपने शहर का नाम रोशन करने वाले मेघावी छात्रों का नगरपरिषद सम्मान करेगी। मंगलवार को सभापति ने कक्षा 12वी के कला का परिणाम आने के बाद शहर के मेघावी छात्रों का सम्मान करने की बात कही। सभापति ने कहा कि नगरपरिषद ने हमेशा बच्चो का उत्साहवर्धन किया है और ये सम्मान भी उत्साहवर्धन है,हमें गर्व होता है कि हमारे शहर के बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर भविष्य में शहर का नाम रोशन करेंगे।सभापति ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। नगरपरिषद के मिडिया प्रभारी अमरीश पहाड़ ने बताया कि गुरूवार को परिषद के ऑडिटॉरियम में कक्षा 10 और 12 के जिले के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों का सभापति के.के.गुप्ता सम्मान करेंगे वही शहर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 और 12वी के सभी संकाय के मेघावी छात्रो का सम्मान किया जाएगा। 90 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 और 12 वी के छात्र नगरपरिषद की कल्पना भावसार से इस मोबाइल नंबर पर 7877733747 अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। वही पुरे जिले के हर संकाय में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने तीन-तीन छात्रों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य को परिषद द्वारा 23 जुलाई गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे नगरपरिषद के ऑडिटरीयम में सम्मानित किया जाएगा। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन आज ही कराये।