सरसा नदी की सफाई के बाद बहने लगी जल की धारा


जनपद फिरोजाबाद कसवा सिरसागंज में सिरसा नदी के पुल के आसपास नदी की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सफाई के बाद नदी में पानी की धारा दूर तक बहती हुई दिखाई देने लगी है। जबकि कुछ ही दिन पहले नदी पूरी तरह से अवरुद्ध होकर विलुप्त हो चुकी थी।

फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा की पहल पर जिले भर में चलाये जा रहे सिरसानदी सफाई अभियान के कई चरणों में कार्य अपनी प्रगति पर है। कई इलाकों में कार्य जारी है तो कई इलाकों में कार्य पूर्ण हो गया है।�
सिरसागंज क्षेत्र में वर्षों पुराना नदी पुल पूरी तरह से चोक था। सिल्ट और जल मंजनी ने नदी का रास्ता पूरी तरह रोक रखा था।�
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनी शिवहरे के नेतृत्व में कई दिन तक जेसीबी और पोकलेन मशीन से चलाये गये स्वच्छता अभियान के बाद नदी फिर से अपने अस्तित्व में आती हुई दिखाई देने लगी है। लोगों को अब इस क्षेत्र में जल का स्तर सुधरने की उम्मीद भी हो चली है।