पुलिस की लचर कार्यप्रणाली की चलते नही मिल रहा न्याय,दर दर भटक रहा फरियादी

कछौना / हरदोई : दबंगई के चलते जेसीबी मशीन से तोड़ डालें 6 खंबे फरियादी की गैरमौजूदगी में खेत की मेड पर लगे 6 खंभे जानबूझकर जेसीबी मशीन से तोड़ डाले पत्नी के साथ कि अभद्रता जातिसूचक दी थी गालियां और जान से मारने की धमकी रामजीवन ने 3 दिन पहले दी थी बघौली थाने में तहरीर नहीं हो रही सुनवाई पुलिस प्रशासन लापरवाह दर दर भटक रहा फरियादी लगा रहा न्याय की गुहार पुलिस कर रही हीलाहवाली रामजीवन ने मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि संजीव सिंह कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के चलते किया ऐसा बर्ताव किया मेरी गैर मौजूदगी में मेरी पत्नी के साथ कि अभद्रता की व जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां भी दी। �बताते चलें कि मामला महरी ग्राम सभा के मजरा सेमरा कला थाना बघौली विकासखंड कछौना जनपद हरदोई का है गांव निवासी रामजीवन पुत्र हीरालाल का �खेत गांव के उत्तर दिशा में स्थित है रामजीवन ने अपने खेत को जानवरों आदि के नुकसान से बचाने के लिए सीमेंट के खंभे पथवा कर खेत के चारों तरफ लगवा कर उन्हीं में कटीले तार बंधवा कर सुरक्षित कर दिए थे 14 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को गांव निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र बाबू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ जेसीबी लेकर रामजीवन के खेत में आ धमका और खेत के पड़ोस में बने बारात घर में रामजीवन के खेत से मिट्टी खोदकर जेसीबी द्वारा बारात घर में डालने लगा तथा पुरानी रंजिश के चलते सीमेंट के लगाए गए 6 खंभों को तोड़ डाला जब गांव वालों ने इसकी सूचना रामजीवन की पत्नी को दी तो रामजीवन की पत्नी मौके पर पहुंची और इसका कारण जानना चाहा तो पप्पू सिंह अपनी दबंगई के चलते रामजीवन की पत्नी को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। शाम को रामजीवन जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने राम जीवन को पूरी घटना की जानकारी दी अगले दिन सुबह रामजीवन ने बघौली थाने में मामले की लिखित तहरीर दी परंतु 3 दिन हो जाने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई रामजीवन के परिवार को आए दिन धमकियां मिल रही हैं जिससे उनमें भय व्याप्त है इस बाबत जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव सिंह कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि रामजीवन द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं असत्य हैं उन्होंने बताया कि राम जीवन के पास तालाब का पट्टा था और उन्होंने लगान जमा नहीं किया इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था और रामजीवन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामजीवन तालाब पर मकान बनवा रहे हैं तो वह रुकवाया गया है और बताया कि एक-दो दिन में लेखपाल आकर स्वयं मामले को संज्ञान में लेगा तथा जब इस मामले को लेकर बघौली प्रभारी थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज को भेजा गया है मामले की जांच पड़ताल चल रही है।