ग्राम पंचायत खारिया में वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव'का आयोजन किया गया

पेड़ प्रकृति का श्रृंगार है।देवीलाल दादरवाल

महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत *'वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव'* के उपलक्ष में आज ग्राम पंचायत खारिया के राजस्व ग्राम रामनगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर के परिसर में 'वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव' का आयोजन किया गया। जिसमें छायादार, फलदार पौधों को प्राथमिकता देते हुए वृक्षारोपण किया गया। सरपंच देवीलाल दादरवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत राजकीय कार्यालय एवं विद्यालय परिसरों जिनमें चार दिवारी उपलब्ध है में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है वह वृक्षारोपण में आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक छायादार व फलदार पौधों के रोपण को प्राथमिकता दी जा रही है।सरपंच ने सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी संभाल करने की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया, और बताया कि 'वृक्षों के बिना धरती कैसी होगी? हम किसी मरुस्थल के दर्शन करके सहज ही समझ सकते हैं।' पेड़ हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक है, गर्मी की तपती दोपहर में वृक्षों की तरह का सुख और कहीं प्राप्त नहीं हो सकता है, इसके अलावा वर्षों से फल-फूल जड़ी-बूटी इमारती लकड़ी एवं इंधन आदि अनेक आवश्यक सामग्री प्राप्त होती है, वृक्षों के महत्व को देखते हुए हर वर्ष 'वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव' का आयोजन करके अधिक से अधिक पेड़ - पौधे लगाने चाहिए, और प्राकृतिक सौंदर्य तथा स्वास्थ्य का उपहार इन वृक्षों से प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य व प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खारिया बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि हमें अपने पर्यावरण की सरंक्षण पर ध्यान देना चाहिए और जितने हो सके ज्यादा से ज्यादा नए पेड़ लगाने चाहिए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खंभा स्टैंड राम नगर के प्रधानाध्यापक पूर्णाराम गुर्जर ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है और इस पर हमें ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि गांव की सुंदरता में चार चांद लगे। ग्राम विकास अधिकारी दीपा राम गुर्जर ने सभी नरेगा श्रमिकों को वृक्षारोपण में सहयोग करने वह पेड़ पौधों की सार संभाल करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पेड़ जीवन का आधार है, इस मौके पर उपसरपंच ईश्वर सिंह, वार्ड पंच दिलीप कुमार, वार्ड पंच प्रतिनिधि छोटू राम, अर्जुन राम, रामनिवास रामदेव, शिवपाल सिंह हिरानी, अध्यापिका सुनीता,हेमलता, गणेशराम, अमर पारीक खारिया मुकेश जायल वाल हरितनगर सुरेश कुमार, भीमाराम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।