अंबेडकर नग, जहांगीरगंज बाजार मे चला सघन चेकिंग अभियान। तहसीलदार व थानाध्यक्ष जहांगीरगंज की मौजूदगी में। दुकानें की गई सील

जहांगीरगंज थाना क्षेत्र की स्थानीय बाजार में तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के सामान की बिक्री कर रहे दो दुकानों को सील कर दिया है,जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।चेकिंग अभियान के अंतर्गत तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस टीम ने कसौधन मोबाइल शॉप पर पहुंचकर जांच किया जिसमें दुकान पर नौकरी करने वाला एक युवक बिना मास्क के मोबाइल की बिक्री कर रहा था। जिस पर दुकान को सील कर दिया गया।वहीं बाजार में स्थित रिजवी शू मार्ट पर पुलिस टीम ने जांच किया तो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठा मिला,जिसके उपरांत दुकान को सील कर दिया गया।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि बिना मास्क के दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है,संबंधित दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।