12वीं वाणिज्य संकाय बोर्ड परीक्षा परिणाम में भारतीय शिक्षण संस्थान (जीएसवी) ने लहराया परचम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। क्षेत्र के होनहारों ने अच्छे अंक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है। शिक्षा नगरी कुचामन सिटी के जीएसवी इंस्टीट्यूट (भारतीय शिक्षण संस्थान )के नवीन कुमार सिखवाल ने 95 %अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया।
संस्था के निदेशक मोहित सेठी ने बताया कि तुषार गॉड ने 90.80% अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय रहा तथा रोहित अग्रवाल ने 90.6 0% अंक प्राप्त कर संस्था में तृतीय रहे ।कक्षा 12 वाणिज्य में स्कूल के 44 बच्चों ने परीक्षाएं दी जिसमें से 90% से अधिक 3 विद्यार्थी ,80% से अधिक 15 विद्यार्थी तथा 60% से अधिक 24 विद्यार्थी ने प्राप्त किए ।संस्था व्यवस्थापक वीरेंद्र योगी ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट 100% प्रतिशत रहा।।