दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से नरवर में मचा हड़कंप

नरवर

नगर की घनी बस्ती सठिया कुआ मोहल्ला वार्ड नंबर 12 मे बाल्मिक समुदाय के पिता एवं पुत्र सहित दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर संपूर्ण नगर में चिंता का माहौल व्याप्त हो गया सूचना मिलते ही तहसीलदार रुचि अग्रवाल के निर्देशन में स्वयं तहसीलदार सहित बीएमओ पुलिस एवं नगर परिषद की टीम मोहल्ले में पहुंची जिन्होंने बाल्मिक समुदाय के दोनों पिता-पुत्र को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय शिवपुरी रवाना कर दिया है उक्त मौके पर तहसीलदार रुचि अग्रवाल ने कहा कि पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है मोहल्ले को शील्ड किया जा रहा है रुचि अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन कड़ाई के साथ करें एवं प्रशासन का सहयोग करें जिससे आप लोग सुखी रहे और जो भी कलेक्टर मैडम के निर्देश होंगे उन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा बाल्मिक समुदाय का पॉजिटिव व्यक्ति नगर परिषद नरवर का सफाई कर्मचारी है जो वार्ड नंबर 6 में प्रतिदिन सफाई कार्य देख रहा था लोगों ने प्रशासन से संपूर्ण नगर पंचायत कार्यालय वार्ड नंबर 6 को भी सेनीटाइज कराए जाने की मांग की है गत दिवस 10 जुलाई को भी मगरोनी कृषि मंडी में नाकेदार शर्मा जो विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी का निवासी है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है नरवर नगर में तहसील स्वास्थ्य शिक्षा जनपद सिंचाई विभाग आदि सहित एक दर्जन कार्यालय में करीब 80 कर्मचारी प्रतिदिन शिवपुरी डबरा भितरवार करैरा आदि नगरों से नरवर मुख्यालय पर प्रतिदिन अप डाउन कर कोरोना का संकट पैदा कर रहे हैं जबकि गत दिवस कलेक्टर शिवपुरी द्वारा किसी भी कर्मचारी को अप डाउन न करते हुए मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। नरवर नगर मे मगरोंनी के बाद आज नरवर मे पाए गए दोनो व्यक्ति गत दिनों झांसी उत्तर प्रदेश अपने मामा के यहाँ गए थे जिन्होंने झांसी से लोटकर नरवर नगर मे कोरोना की आमद दर्ज करा दी है