सिधौली लूट का 20 घंटे में सीओ सिधौली पुलिस टीम ने किया खुलासा


सिधौली में सीमेंट व्यापारी के मुनीम से 540000 की लूट का सीओ सिधौली ने किया खुलासा


यूपी के जनपद सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में लगभग 2 दिन पहले सीमेंट व्यापारी अनुप कनोजिया के मुनीम और ड्राइवर से हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही घटना का अनावरण कर पूर्ण बरामदगी की गई है बताते चलें कि 9-7- 20 को थाना क्षेत्र सिधौली के सीमेंट व्यापारी के मुनीम से लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश से , अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिधौली के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गई थी तथा क्राइम ब्रांच की टीम भी इन सभी के साथ मौके पर थी इन सभी के कथित प्रयासों से घटना का अनावरण हुआ तथा मौके से जो लूट हुई और जिससे लूट की गई जैसे दो मोबाइल घटना के दौरान मारुति सुजुकी 800 बरामद की गई और रामू पुत्र सियाराम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर थाना घूघटेर जनपद बाराबंकी, नेकराम पुत्र रामू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर थाना घूघटेर जनपद बाराबंकी तथा भोला नाथ शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर कस्बा सिधौली को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया यह तीनों ही अपराधी अनूप कनोडिया का एक मुंशी और उसका ड्राइवर और ड्राइवर का पिता भी इस घटना में शामिल था जिन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।