सर्प दंश से एक 55वर्षीय महिला की मृत्यु

तरकुलवा थाना क्षेत्र के कौलामुडेरा गांव के जगरानी देवी उम्र 55 वर्ष की सर्प के काटने से मौत हो गई है�

परिजनों ने बताया की जगरानी देवी सुबह शौच के लिए जारही थी तभी सर्प ने दाहिने पैर में काट लिया जिसे जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने जगरानी देवी को मृत घोषित कर दिया ।