लोगो को बिना मास्क देख विधायक ने गाड़ी रुकवाकर बाटे मास्क,जनता को किया जागरूक

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़ :-कुरुद के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर कोरोना काल पर जहाँ विपक्ष लगातार विधानसभा क्षेत्र में निष्क्रियता का आरोप लगाते रहे है,वही कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान कुरुद विधायक और पूर्व मंत्री रायपुर में फंसे थे,जिसका जवाब भी पक्ष द्वारा दिया जाता रहा है, पक्ष और विपक्ष में आरोप और प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं,ताजा खबर के अनुसार कुरुद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपनें क्षेत्रीय दौरे पर मगरलोड विकासखंड के ग्राम बुडेनी, हरदी, बेलौदी, भेंडरी के दौरे पर थे,उनकी नजर आने जाने वाली जनता पर गई जो बिना मास्क के दिख रहे थे,जिन्हें देखकर विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जी ने अपनी गाड़ी रुकवाकर मानवता की मिसाल पेश की आने जाने वाले लोगो को मास्क वितरण किया और कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए लोगो से अपील की कोरोना वाइरस से बचने मास्क का उपयोग करे,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे,अनावश्यक भीड़ न लगाएं,और अनावश्यक घर से बाहर न निकले।