कुचामन बालिका विधालय में उपमुख्य सचेतक महोदय करेंगे शिलान्यास

नागौर जिले में सबसे ज्यादा छात्राओं वाले कुचामन के राजकीय सुरजी देवी काबरा बालिका उच्च माध्यमिक में बालिकाओं की बैठक व्यवस्था के लिये कक्षा कक्षों की कमी महसूस की जा रही थी । इस कमी को विधालय प्रशासन द्वारा कुचामन विकास समिति के सामने रखी गयी।

अब कुचामन विकास समिति की प्रेरणा से स्वर्गीय सरोज देवी बिड़ला पुत्री स्वर्गीय श्री परसराम जी मानधनिया की पुण्य स्मृति में श्री बसंत कुमार जी बिड़ला (कनाडा प्रवासी) ने इस बालिका विधालय में 2 कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है । कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश काबरा ने बताया की दिनांक 8 जुलाई 2020 को प्रातः 11 बजे राजस्थान सरकार में उपमुख्य सचेतक व नावा विधायक श्री महेन्द्र चौधरी द्वारा कोरोना महामारी के लॉक डाउन नियमों की पालना करते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम द्वारा इन कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया जायेगा।