अनूठे अंदाज में मनाया संस्था का स्थापना दिवस व संस्थापक का जन्मदिन


नावां सोशियल सर्विस सोसाइटी ने शनिवार को सोसाइटी का स्थापना दिवस व संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह का जन्म दिवस अनोखे में सुक्षम रुप से मनाया । जिसके तहत सुबह 8 बजे राधा कृष्ण गौशाला में गायों का हरा चारा खिलाया गया व भीवड़ा बालाजी मंदिर परिसर में पक्षियों को चुग्गा व चीटियों को दाना डाला गया व बालाजी के धोक लगाकर देश मे खुशहाली की कामना करते हुए बालाजी से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने की अरदास की। सोसाइटी के सदस्यो व गणमान्य नागरिको ने इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानो पर पौधा रोपन किया व परिंडे लगाए ।

प्रतिवर्ष आज के दिन सोसायटी के द्वारा विशाल सामूहिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुवे इस आयोजन को सुक्षम रुप से रखा गया कोरना महामारी के बचाव हेतु सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर चिपका कर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया।
चीन के द्वारा गलवान घाटी में हमारे सैनिकों पर धोखे से हमला करने पर विरोधस्वरूप में चायना के उत्पाद का बहिष्कार करने के लिए आज से सोसायटी के द्वारा अभियान का आगाज किया गया, जिसके तहत जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने व चायना के सामान का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाना है।
आज ही सोसायटी के द्वारा कोरोना महामारी के उन योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिन्होंने इस महामारी में किसी न किसी रूप में सेवा देकर अपना योगदान किया। शहर मे आयोजित इस सम्मान समारोह में आज के मुख्य अतिथि रसद अधिकारी श्री रामलाल जाट मुख्य अतिथि रहे जिन्होनें सोसायटी के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुवे हर्ष जाहिर किया कि राज्य में पहली बार सोसायटी के द्वारा अन्य कोरोना योद्धाओं के साथ ही राशन वितरकों को भी सम्मानित किया गया जिससे मेरा व राशन डीलरों का मान बढ़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण लढा ने की कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गणपत लाल टाक व बाबुलाल दुबलदिया कुसुम लड्ढा काजू कवर डॉक्टर उर्वशी मांधना रहे । सोसायटी के द्वारा चिकित्साकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार, सफाईकर्मी, सहित, भामाशाहों व अन्य जिन्होने इस कोरोना काल की विषम परिस्थिति मे देश हित व मानवता की रक्षा के लिए अपना योगदान दिया उन कर्मवीरो को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम चरण में रसद विभाग के अधिकारी राशन डीलरों, समाजसेवियों व कोरोना काल में अपनी देश हित में कार्य करने वाले व माननीय सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भामाशाह एडवोकेट मोहन कुमावत, जैन समाज अध्यक्ष नवीन गोधा, सुनील झांझरी , भरत जोशी, अंकित तिवाडी, उर्मिला टेलर ,समाजसेवी फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल ,अजमल रिसालदार, राशन डीलर गिर्राज गॉड, कैलाश पाराशर, सुरेश शर्मा, सोनू सिंधी, जितेंद्र जैन, सोसाइटी के संयोजक तुलसीराम राजस्थानी, सोसायटी के कोषाध्यक्ष कैलाश बगरानियां, सोसायटी के उपाध्यक्ष कालूराम मारवाल, स्टूडेंट क्लब के खेल प्रभारी दशरथ सिंह राठौड़, संयोजक बाबूलाल बरवड, महामंत्री सांवरमल, अमित पाराशर आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सोसाइटी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अशोक पारीक अटल ने किया कार्यक्रम का समापन संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा व संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया ।