कुचामन में लायंस क्लब ने किया स्वच्छता वीरों का सम्मान 

सभी सफाई कर्मियों को भेंट की इंसूलेटेड वॉटर बॉटल

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा कोरोना वॉरियर्स का आज रविवार को राजकीय चिकित्सालय में सम्मान किया गया । क्लब अध्यक्ष लॉयन श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के सभी स्थाई एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने लॉकडाउन में चिकित्सालय के सभी वार्डो व परिसर की सफाई एवं स्वच्छता की, दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी जान की परवाह किए बग़ैर स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशंसनीय सहयोग किया है। क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि इस हेतु सभी सफाई कर्मचारियों को क्लब के संस्थापक सदस्य लॉयन कमल कुमार शरद कुमार पहाड़िया के सौजन्य से 1 लीटर पानी की इंस्टूलेटेड वॉटर बॉटल प्रदान की गई, जिससे सभी लोग दिनभर इस भारी गर्मी में ठंडा एवं शुद्ध पानी पीकर स्वस्थ रह सकें । क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में क्लब द्वारा समय-समय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस व प्रसाशन कर्मियों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया । क्लब मैम्बरशिप चैयरपर्सन लायन अशोक काला ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विजय कुमार गुप्ता ने दानदाता कमल कुमार पहाड़िया का आभार प्रकट किया तथा लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर शहर में किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सलीम राव ने आज सफाई कर्मियों के सम्मान कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि इससे उनका हौसला और बढ़ेगा तथा मनोयोग से कार्य कर सकेंगे । समारोह में लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन हेमराज पारीक, लॉयन आशीष मंत्री, लायन अशोक काला, लायन डॉ. वी.के.गुप्ता, लायन डा. सलीम राव, डा.चैनाराम चौधरी, सिस्टर आशा सैन, सफाई सुपरवाईजर प्रवीन सैन, लायन नरेन्द्र शर्मा, लायन चेतन खालडका सहित चिकित्सालयकर्मि मौजूद थे ।