चकिया -पुलिस के लगातार चक्रमण के बाद भी हौसला बुलंद चोरो ने नगर की एक दुकान से 56 हजार नगदी व हजारों रुपए की शराब लेकर हुए फरार,दुकान खोलते ही सेल्समैन रह गया आवाक 

पुलिस के लगातार चक्रमण के बाद भी हौसला बुलंद चोरो ने 56 हजार नगदी व हजारों रुपए की शराब लेकर हुए फरार,दुकान खोलते ही सेल्समैन रह गया आवाक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे लगे शटर की जाली को तोड़कर दुकान में घुसकर हजारों रुपए मूल्य की शराब के साथ-साथ काउंटर में रखे 56 हजार रुपये नगदी पर पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी सेल्समैन ने घटना के बाबत लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी|
सिविल लाइन पूर्वी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान नं 2 चकिया तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी दुकान मानी जाती है। शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास मवैया गांव निवासी सेल्समैन रामआसरे जायसवाल ने दुकान का शटर उठाया तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा और काउंटर से 56 हजार रुपये और फुटकर सिक्के गायब देख उसके होश उड़ गए |
सेल्समैन ने घटना की जानकारी अनुज्ञापी को देने के साथ ही कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी।
कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।