Breaking News कोथावां में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को ग्रामीणों ने रोका।जे सी बी व ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से पुलिस ने जब्त की।

कोथावां:-बीती रात कोथावां कस्बे में खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन का कार्य करते देख दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुच कर विरोध जताया । विरोध जताते हुये उच्चाधिकारियों को रात्रि मे ही सूचना दी व चौकी प्रभारी कोथावां को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली व जे सी बी मशीन को पकड़कर स्थानीय कोतवाली को भेजा।मालुम हो कि कस्बे के लापरिया तालाब पर अवैध मिट्टी खनन करा रहे ठेकेदार को ग्रामीणो ने रोककर कराये जा रहे खनन की जानकारी ली। ठेकेदार के द्वारा कोई आदेश कापी न दिखा पाने से इसकी जानकारी पुलिस चौकी कोथावा को दी गयी। सुबह जे सी बी व ट्रैक्टर व ट्राली को कोथावा पुलिस ने कब्जे मे लेकर चौकी कोथावां पर लाई।चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिह चंदेल ने बताया की मामला सन्ज्ञांन मे हैं,कार्यवाही की जा रही है।