लॉयन्स क्लब के नेतृत्व में कुचामन सफाई कर्मवीरों का सम्मान

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा कोरोना वॉरियर्स का शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में सम्मान किया गया । क्लब अध्यक्ष लॉयन श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि कुचामन नगरपालिका के सभी स्थाई एवं अस्थाई सफाई सैनिकों ने लॉकडाउन में नगर की सफाई एवं स्वच्छता की, दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी जान की परवाह किए बग़ैर स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशंसनीय सहयोग किया है। निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने बताया कि इस हेतु सभी 240 सफाई सैनिकों को क्लब के स्थापक सदस्य लॉयन कमल कुमार शरद कुमार पहाड़िया के सौजन्य से 1 लीटर पानी की इंस्टूलेटेड वॉटर बॉटल प्रदान की गई, जिससे सभी लोग दिनभर इस भारी गर्मी में ठंडा एवं शुद्ध पानी पीकर स्वस्थ रह सकें । क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में क्लब द्वारा समय-समय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों, उपखंड प्रशासन, पुलिस कर्मियों, जलदाय कर्मियों एवं किसानों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया । क्लब सचिव लॉयन हेमराज पारीक ने बताया कि गुरुवार को उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी से ऑनलाइन वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के रूप में सफाई कर्मियों को सम्मानित करने की प्रेरणा दी थी । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्रवणराम चौधरी ने उपमुख्य सचेतक एवं विधायक महेंद्र चौधरी तथा दानदाता कमल कुमार पहाड़िया का आभार प्रकट किया तथा लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर शहर में किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। चौधरी ने आज सफाई कर्मियों के सम्मान कार्य को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि इससे उनका हौसला और बढ़ेगा तथा मनोयोग से कार्य कर सकेंगे । समारोह में लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन सुभाष रांवका, लॉयन हेमराज पारीक, लॉयन श्याम सुंदर मंत्री, लॉयन आशीष मंत्री, लॉयन मनमोहन अग्रवाल, लॉयन कृष्ण कुमार टेलर, अधिशासी अधिकारी श्रवण राम चौधरी, नगरपालिका सफाई निरीक्षक समशेर अली, रफीक खान, मुरारी गौड़, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शेरखान सहित नगरपालिकाकर्मी मौजूद थे ।