नेशनल डॉक्टर्स डे पर दी बधाई व शुभकामनाएं

दांतारामगढ़ । राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांता के चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डॉक्टर आर.के जांगिड़ व डॉक्टर आर.एस जांगिड़ व अस्पताल के सभी कर्मियों को पीड़ित प्राणी मात्र के लिए साक्षात भगवान स्वरूप चिकित्सकों को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । डॉक्टर आर.के जांगिड़ अपने 23 सालों की सरकारी सेवाओं में दांता व दांतारामगढ़ में अबतक नौ हजार से ज्यादा प्रसव करा चुके है । डॉक्टर आर.एस जांगिड़ 23 सालों से राजकीय सेवाओं में है ओर बिते 17 सालों से दांता में अपनी सेवाएं देते हुए अबतक लगभग चार हजार लोगों के टूटे हुए हाथ पैर ठीक कर चुके है वाईट पेंथर के नाम से भी डॉक्टर आर .एस जांगिड़ को जानते है । दांता कस्बे के पहले डॉक्टर ज्ञानचंद कासलीवाल थे जिनका अभी कुछ दिनों पहले निधन हो चुका है ।
दांता में स्वतंत्रता के पूर्व ही भ्रातृ मंडल द्वारा सन् 1926 में आयुर्वेद अस्पताल की स्थापना हो चुकी थी । इसके बाद जनाना अस्पताल की शुरुआत साठ के दशक में हुई थी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता का उद्घाटन 21 नवम्बर 1989 में हुआ था । यह जानकारी लखी सिंह सैनी ने दी ।