लायंस क्लब कुचामन सिटी ने सेवा कार्य के साथ ही किया नए सत्र का आगाज

लायन्स कलब कुचामन सिटी ने लायनवादी वर्ष 2020- 21 के प्रथम दिन विभिन्न सेवा कार्य किए। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि प्रांत के ध्येय वाक्य मुस्कुराहट के साथ सेवा की भावना के साथ नव सत्र की शुरुआत में कुचामन गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर गौ माता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गौशाला प्रबंध मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर बिरला, उपाध्यक्ष मोहन प्रकाश मालपानी, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, व्यवस्थापक सत्यनारायण मोर ने नये पदाधिकारीयो क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक, क्लब कोषाध्यक्ष लायन बाबूलाल मानधनिया का दुपट्टा पहनाकर साफा बंधन कर स्वागत किया । क्लब सचिव हेमराज पारीक ने बताया कि प्रांत पाल के निर्देशानुसार आज डॉक्टर्स डे व सीए डे के उपलक्ष में क्लब के सभी डॉक्टर्स व सीए मेंम्बर्स का सम्मान किया गया । इस अवसर पर लायन डॉ. वी.के. गुप्ता, लायन डॉक्टर सलीम मोहम्मद राव, लायन डॉक्टर निकित मदान,लायन डॉक्टर प्रगति मैदान, लाइन डॉक्टर जगदीश महिला एवं सीए लायन मुकेश डालूका, सीए लायन नवदीप खोखरिया,सीए लायन आशीष अग्रवाल, सीए लायन गोविंद मान्धनिया, सीए लायन गौरीशंकर तोषनीवाल आदि का प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुभाष रावका व वरिष्ठ सदस्य लायन श्याम सुंदर मंत्री ने नयी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नये सत्र मे हम सब मिलकर कोरोना माहमारी व लाकडाऊन को मध्येनजर रखते हुए सेवा कार्यों मे क्लब को नई ऊंचाईयों पर पहूंचाने के लिए कार्य करेंगे। सेवा कार्यों की व्यवस्थाओं में निवर्तमान सचिव लायन आशिष मंत्री, लायन कमल कुमार पहाडिया, लायन श्याम सुंदर खोखरिया, लायन किशन गोपाल मोदी, लायन विपिन पहाडिया, राकेश कुमावत व लक्ष्य सैनी आदि का सहयोग रहा।