लायंस क्लब ने सेवा कार्य करते हुए मनाया विधायक महोदय का जन्मदिन


लायंस क्लब कुचामन सिटी ने क्षेत्रीय विधायक एवं उप मुख्य सचेतक राजस्थान श्री महेंद्र चौधरी का 51 वां जन्मदिवस लोक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सेवा कार्य पूर्वक मनाया।
क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष रावका ने बताया कि इस उपलक्ष्य में नगर के सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना पानी युक्त तथा आमजन को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय युक्त सुंदर पोस्टर का विमोचन एस.डी.एम. बाबूलाल जाट के कर कमलों से एस.डी.एम .कार्यालय में शुभारंभ किया गया ।क्लब द्वारा नगरपालिका, जलदाय विभाग, नगरपालिका, पुलिस थाना एवं अन्य संस्थानों में परिंडे एवं पोस्टर लगाए गए ।लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य सेवा और विकास है ।स्थानीय विधायक महेंद्र चौधरी ने ए.डी.एम .कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक, क्रमोन्नति, नए वार्ड विकास कार्य करवाए हैं ।उनके जन्मदिवस पर अनन्य विकास कार्य करते हुए पक्षियों के लिए परिंडे एवं आमजन को सुरक्षा साधनों को लगातार अपनाने का जन-जागरण कार्य किए हैं। निर्वाचित सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि विधायक महोदय के जन्म दिवस के उपलक्ष में 51 दाना पानी उपकरण नगर के विभिन्न स्थानों एवं लायंस सदस्यों के यहां लगाए जाएंगे साथ ही बारिश होते ही 51 पैड़ लगाये जायेंगे ।क्लब सचिव लायन आशीष मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर लायन सुभाष रावका , लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, लॉयन हेमराज पारीक, लायन मनोहर पारीक ,लॉयन विकास कुमावत, लॉयन महेश रामचन्द्रका, लॉयन सुरेश जांगीड़ एवं पंशुल लढ़ा ने सेवाएं दी|