महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में गो सेवा कर मनाया अवतरण दिवस

कोरोना महामारी के इस दौर में लॉक डाउन के प्रारंभ से महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा विभिन्न सेवा कार्य निरंतर किये जा रहे है।इसमें पिछले 86 दिनों से शाकंभरी माता मंदिर के पीछे नमक के खारडे में बेसहारा गायों के लिए हरे चारे, व गुड़ एवम पानी की व्यवस्था संस्था द्वारा विभिन्न दानदाताओ के सहयोग से की जा रही है। विभिन्न समाज के लोगो ने अपने परिवार के छोटे बड़े आयोजन भी इस सार्थक कार्य के द्वारा करने की शुरुआत की है। इसी प्रकार से संस्था के वीर सदस्य विनोद कुमार- उषा देवी झांझरी ने अपनी पुत्री सलोनी झांझरी के 23वे अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में गायों के लिए चारे की व्यवस्था की । इस अवसर पर सुभाष पहाड़िया ने सलोनी का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया। इनके साथ उपकार-वर्षा-सुविशा-विधेय झांझरी एवम रामावतार गोयल, महेश लढ़ा, नरेंद्र पहाड़िया, रतनलाल मेघवाल, भागूराम माली, सुरेश कुमार शुभम कुमार मोर, प्रवीण शर्मा ने व्यवस्था में सहयोग दिया। अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ का धन्यवाद दिया।