महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यो से प्रेरित होकर मृत्युभोज की जगह करी गोसेवा

लॉक डाउन के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करे जा रहे है। इस दौरान पिछले 84 दिनों से लगातार सुबह शाकम्भरी माता मंदिर के पीछे नमक के खारडे में आवारा गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है, इस कार्य मे अब समाज के लोग अपने पारिवारिक आयोजन को भी गौ सेवा के माध्यम से सम्पन्न कर रहे है। ऐसी ही सामाजिक सहभागिता की भावना से प्रेरित होकर मृत्युभोज रूपी सामाजिक बुराई के स्थान पर आज सुनील कुमार आनन्द कुमार ठोल्या द्वारा अपने पिताजी स्व धर्मचंद जी ठोल्या के निधन पर गौ सेवा की गई। ठोल्या परिवार के साथ दामोदर लाल विनोद-राजेन्द्र-राजेश अग्रवाल ने गायो के लिए चारे के साथ गुड़ व पानी की व्यवस्था करी। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे माही सेठी, योगिता-वेदांत ठोल्या, नक्ष-तक्ष पाटौदी के साथ प्रवीण पहाड़िया, विनय झांझरी, रतनलाल मेघवाल, नीरज-खुशबू पहाड़िया, नरेंद्र पहाड़िया, महेश लढ़ा, रामावतार गोयल, मुकेश चौधरी, सुनील प्रजापत, ने व्यवस्था में सहयोग दिया वीर सुभाष पहाड़ियां ने सभी को सहयोग हैतु धन्यवाद ज्ञापित किया