कभी भी बज सकती है चुनावी रणभेरी

प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर चुनावी माहौल बनने की तैयारियाँ हो गयी है । राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 26 जिलों की शेष रही 3878 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव करवाने की तैयारियां पूरी कर ली है. अब आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम जारी होने की संभावना ज्यादा है. आयोग ने तमाम कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद इन ग्राम पंचायतों का चुनाव अप्रैल महीने में करवाने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिए थे.