2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों में उत्साह,संविलियन का मिलेगा तोहफा?

ब्यूरो न्यूज़ कुरुद:- 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों में इन दिनों गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्ववर्ती शासन के द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन हेतु आठ वर्ष की बाध्यता ने जब उन्हें निराशा में धकेल दिया था लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन हेतु बजट सत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने के संविलियन की घोषणा ने उन्हें गदगद कर दिया न सिर्फ घोषणा बल्कि बजट में उन शिक्षाकर्मियों के लिए राशि का भी प्रवधान कर दिया।


शासन के इस कार्य से 16000 शिक्षाकर्मी जो अल्प वेतन पर तथा तमाम सुविधाओ से वंचित थे को काफी हद तक राहत मिलेगी।


1 जुलाई 2020 को ऐसे सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन किये जाने सम्बन्धित आदेश भी जिला मुख्यालय तथा ब्लॉक मुख्यालय से पूर्व तैयारी हेतु जारी किए जा चुके है शिक्षा कर्मियों की नजर अब उस आदेश पर टिकी है कि कब लोकशिक्षण संचनालय से संविलियन हेतु दिशानिर्देश व आदेश आता है।


शिक्षाकर्मियों की माने तो उन्हें शासन पर पूरा विश्वास है तथा 20 जून के आसपास उक्त आदेश आने की सम्भवना व्यक्त कर रहे है। जहाँ कुछ लोगो द्वारा कोरोना संकट को देखते हुए सरकार पर आरोप लगते आया है कि सीधी भर्ती और संविलियन में देरी की जा सकती है और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा जानबूझकर विलंब किया जा रहा है वही दूसरी ओर एक प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग सचिव आलोक शुक्ला का बयान भी आ चुका है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जल्द ही संविलियन की कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।ये बयान आते ही उन शिक्षाकर्मीयो का उत्साह देखने लायक है जिनका 1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण करने के बाद संविलियन होना है।