सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों की खैर नहीं

ब्यूरो न्यूज़ कुरुद:-सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों की खैर नहीं है।

सिटीअपडेट द्वारा कुछ दिन पूर्व लोगो की जान खतरे में डालता,कुरुद शराब दुकान के पास संचालित खोमचा,शीर्षक से खबर चलाया गया था,खबर के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी सार्वजनिक स्थलों पर दबिश देकर कार्यवाही कर रहे है।आबकारी विभाग द्वारा रविवार को तीन शराबियों पर कार्यवाही किया गया।


आबकारी अधिकारी श्री शरद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुद शराब दुकान का निरीक्षण किया गया जहाँ सार्वजनिक स्थान पर तीन लोग शराब का सेवन करते पाए गए। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कौशल बैस पिता बिसहत बैस कुरुद,पंचू साहू पिता परस साहू निवासी संजय नगर कुरुद,दीनदयाल पिता चतुर ध्रुव ग्राम कन्हारपुरी बताया।तीनो के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 36 च के तहत कार्यवाही किया गया।

आबकारी अधिकारी ने कहा कि जिले भर मे कोरोना संक्रमण को देख कर अलर्ट हैं,सार्वजनिक स्थल में आम लोगों को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के कृत्य पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है।